Fuel Price Hike
केंद्रीय मंत्री ने बताया तरीका, कैसे सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यदि राज्य पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर दें तो उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.
उन्होंने कहा यदि वैट को घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया जाए तो कीमतें नीचे आ जाएंगी.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यों से अपील की है.
देश में तेल की ऊंची कीमतों को लेकर केंद्र को चौतरफा आलोचनाओं को झेलना पड़ रहा है.
पुरी ने कहा, 'हमारा प्रयास पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण में रखने का है. इसी वजह से केंद्र ने पिछले साल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाया था.
पुरी ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा शासित सभी राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल की कीमत कम करने के लिए वित्त मंत्रालय को एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का सुझाव दिया था.